BSSC

BSSC Interl Level Exam: टाइपिंग टेस्‍ट के बावजूद परिणाम का करना पड़ेगा इंतजार, यह है कारण बिहार कर्मचारी चयन आयोग से 12140 पदों पर होनी है बहाली। प्रतीकात्‍मक फोटो पुलिस व वन पर्यावरण व जलवायु विभाग के विभिन्न पदों के लिए होनी है शारीरिक दक्षता परीक्षा! बीएसएससी की ओर से सभी विभागों को भेजा गया है रिमाइंडर। परीक्षा के लिए नहीं दिख रही कवायद। 12140 पदों पर होनी है बहाली। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) की ओर से राज्य में 32 विभिन्न कोटि के 12140 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा (First Inter Level Combined Examination) को लेकर टाइपिंग टेस्ट हो चुका है। आयोग की ओर से आशुलेखन परीक्षा को लेकर भी तिथि घोषित हो चुकी है। उधर पुलिस विभाग व वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के अधीन होने वाली नियुक्तियों को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जानी है। लेकिन इन परीक्षाओं की कवायद सुस्‍त पड़ी है।

Comments